Tharoor ने कर दिया PM Modi को वार्न! Pakistan से सावधान! | ABPLIVE
Shashi Tharoor ne Modi Sarkar ko ek warning de di hai... Aisa kya kaha Shashi throor ne jise sunkar Modi sarkaar ke kaan khade ho gaye honge aaiye jaante hain Namaskar mera naam hai Shweta Sharma aur aaj baat Bharat ke sulagte... badalte aas-pados ki कांग्रेस नेता शशि थरूर ने चेतावनी दी कि भारत, पाकिस्तान की बदलती सैन्य रणनीति, खासकर हाइपरसोनिक मिसाइल सिस्टम पर उनके ध्यान को नजरअंदाज नहीं कर सकता. उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर के बढ़ते प्रभाव और उनके बढ़ते भारत विरोधी कट्टरवाद पर बात की. कांग्रेस सांसद ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ पिछले अनुभवों से सबक सीखा है और इसलिए हमें पूरी तरह तैयार रहना चाहिए. Ek इंटरव्यू में शशि थरूर ने कहा कि ड्रोन, रॉकेट और मिसाइलों के बाद अब वे (पाकिस्तानी) हाइपरसोनिक तकनीकों का पीछा कर रहे हैं वे अपनी सैन्य रणनीति में बदलाव कर रहे हैं, इसलिए हम इसे हल्के में नहीं ले सकते हैं. पाकिस्तान के आंतरिक हालात का जिक्र करते हुए थरूर ने उन्हें बेहद समस्याग्रस्त बताया, जहां नाममात्र की सरकार है और उस पर पूरा सेना का कंट्रोल है. उन्होंने आर्थिक अस्थिरता और विदेशी सहायता पर निर्भरता को ऐसे कारकों के रूप में बताया, जो सैन्य दुस्साहस को बढ़ावा दे सकते हैं.
























