Operation Sindoor पर भारत की महिलाओं को लेकर PAK Cricketer Faheem Ashraf का शर्मनाक पोस्ट viral
भारत ने जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में छिपे आतंकियों पर कहर बरपाया… तो सिर्फ आतंकी ही नहीं, कुछ पाकिस्तान के क्रिकेटर भी बौखला गए! पाकिस्तानी ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने जो हरकत की है, वो सिर्फ शर्मनाक नहीं — बल्कि इसे देखकर किसी भी भारतीय के खून खौल जाएगा.
भारत ने 6 और 7 मई कि दरमियानी रात को पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट करते हुए एक सटीक एयरस्ट्राइक की. इस ऑपरेशन को ‘सिंदूर’ नाम इसलिए दिया गया, क्योंकि पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी — जिनमें कई महिलाएं अपने पतियों को खोकर विधवा हो गईं. ये ऑपरेशन उन औरतों की मांग से उजड़े सिंदूर का बदला लेते हुए एक करारी जवाबी कार्रवाई थी.
लेकिन अब इस गंभीर विषय पर पाकिस्तान के क्रिकेटर फहीम अशरफ ने जो इंस्टाग्राम पोस्ट डाली, उसने आग में घी डाल दिया. उन्होंने एक ghibli आर्ट वाला पोस्ट किया जिसमें एक पाकिस्तानी सैनिक, एक महिला को सिंदूर लगा रहा है. और महिला ने भारतीय तिरंगे वाली साड़ी पहनी हुई है. पोस्ट में ऊपर लिखा है ‘New Chapter Begins’. मतलब, खुलेआम भारत की महिलाओं के दर्द का मजाक और और हमारे देश की गरिमा पर आपत्तिजनक टिप्पणी!

























