Kuldeep Sengar को किस आधार पर मिली Bail, पीड़ित परिवारों को ये कैसा न्याय ? Unnao Case
साल 2017 उन्नाव रेप केस में दोषी ठहराए गए और उम्रकैद की सजा काट रहे कुलदीप सेंगर को बड़ी राहत मिली है... दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें रेप के आरोप वाले केस में जमानत दे दी है, साथ ही अपील लंबित रहने तक उनकी सजा को सस्पेंड कर दिया है... यानी दोष सिद्धि होने तक उनकी सजा लंबित रहेगी... कुलदीप को जमानत मिल गई है लेकिन इसके बाद भी वो जेल से बाहर नहीं निकल सकेंगे क्योंकि पीड़िता के पिता की कस्टोडियल डेथ मामले में उन्हें 10 साल की सजा हुई है... जिसे उन्हें काटनी होगी... और फिलहाल वो जेल में रहेंगे... कुलदीप को जमानत के फैसले से पीड़ित परिवार नारज है... कल देर शाम इंडिया गेट पर पीड़िता का परिवार पहुंचा... पीड़िता ने अपनी मां के साथ बैठकर धरना दिया... लेकिन पुलिस ने दोनों को वहां से हटा दिया..
























