एक्सप्लोरर
कानपुर: हवन कर कांग्रेसियों ने मनाया 'लोकतंत्र बचाओ दिवस'
1/5

कानपुर महानगर कांग्रेस कमिटी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाबा साहब के संविधान को ख़त्म करने की रणनीति बनाई जा रही है. हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं लेकिन कहा से संविधान की रक्षा हो रही है, बल्कि यह संविधान को कुचलने का काम किया जा रहा है. आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
2/5

कानपुर महानगर कांग्रेस कमिटी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के लिए हवन कर सद्बुद्धि यज्ञ किया. साथ ही लोगों से लोकतंत्र को बचाने की अपील भी की. कांग्रेस कमिटी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर विधायकों की खरीद फरोख्त किए जाने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा गोआ, मेघालय, मणिपुर के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ा दल होने के बाद भी उसे सरकार बनाने का मौका नहीं दिया गया.
Published at : 18 May 2018 04:18 PM (IST)
View More
Source: IOCL























