चार में से दो ही ऑनलाइन टिकट हुए कंफर्म तो कैसे मिलता है रिफंड? ट्रेन में सफर करने वाले नहीं जानते होंगे यह नियम
Railway Refund Rules: अगर आपने चार लोगों की टिकट करवाई. और दो लोगों को कंफर्म बर्थ मिली हो. और दो लोगों की टिकट कैंसिल हो गई हो. तो फिर ऐसे में कैसे मिलेगा रिफंड. चलिए बताते हैं क्या हैं इसके नियम.

Railway Refund Rules: भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. रोजाना ट्रेन के जरिए देश में करोड़ों लोग सफर करते हैं. इन लोगों के लिए रेलवे की ओर से हजारों की संख्या में ट्रेनें भी चलाई जाती है. रेलवे का सफर काफी सुविधायुक्त और आराम भरा होता है. इसलिए ज्यादातर लोग ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं. ट्रेन में दो तरह से सफर होता है. एक रिजर्वेशन करवा कर.
तो वहीं दूसरा जनरल कोच में, जनरल कोच का सफर काफी मुश्किल भरा होता है. इसलिए ज्यादा लोग रिजर्वेशन करवा कर ही सफर करते हैं. लेकिन अगर आपने एक ही पीएनआर पर चार लोगों की टिकट करवाई. और दो लोगों को कंफर्म बर्थ मिली हो. और दो लोगों की टिकट कैंसिल हो गई हो. तो फिर ऐसे में कैसे मिलेगा रिफंड. चलिए आपको बताते हैं क्या हैं इसके नियम.
नहीं मिलेगा कोई रिफंड
सामान्य तौर पर जब आप ट्रेन में ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं. और आपकी टिकट वेटिंग में चली जाती है. वह कंफर्म नहीं होती. तो ऑटोमेटेकली कैंसिल हो जाती है. और उसका रिफंड आपको जारी कर दिया जाता है. वहीं लेकिन आपने एक टिकट करवाई और उसमें चार लोगों की टिकट थी. दो की जिसमें कंफर्म हो गई और दो की जिसमें वेटिंग में रह गई.
यह भी पढ़ें: बिजली का पुराना बिल हो जाएगा माफ, इन राज्यों में चल रही है ये योजना
तो ऐसे में टिकट कैंसिल नहीं होगी. दो ही लोगों को सीट मिलेगी और वेटिंग वाले दो लोग उनके साथ सफर कर पाएंगे. हालांकि उन्हें सीट मिलने की कोई गारंटी नहीं होगी. ऐसे में आशिक कंफर्म टिकट का नियम लागू होगा. ना ही रिफंड मिलेगा और ना ही बैठने को सीट. अगर ट्रेन में खाली सीट होती है. तो टीटीई आपको वह सीट दे जरूर कर सकता है.
यह भी पढ़ें: संसद में लाइव बहस देख सकते हैं आप, जान लीजिए एंट्री का पूरा प्रोसेस
कैसे मिल सकता है रिफंड?
अगर आपके चार में से दो ही टिकट कंफर्म हुए हैं. और दो नहीं. तो बेहतर है अगर बहुत जरूरी ना हो तो आप यात्रा कैंसिल कर दें. ऐसे में जब आप टिकट कैंसिल करते हैं. तो आपको सभी टिकट का रिफंड दिया जाएगा. लेकिन वहीं आप चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल करते हैं.
तो आपको रिफंड नहीं दिया जाएगा. अगर आपकी टिकट RAC में होती है और उसे आप कैंसिल करते हैं. तब भी आप रिफंड पाने का किरदार होते हैं. इसलिए अगर आपके साथ ऐसा होता है. तो रेलवे के नियमों का ध्यान रखें. नहीं तो पैसे भी चले जाएंगे और सीट भी नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें: शादी के बाद कैसे बदल सकते हैं अपना सरनेम, जानें क्या है इसका पूरा प्रोसेस
Source: IOCL






















