क्या मार्केट में दो मिनट रुकने के लिए भी चुकाना होता है पार्किंग चार्ज? जान लीजिए अपने काम की बात
पार्किंग चार्ज जगहों के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. जैसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शुरुआती 8 मिनट की पार्किंग फ्री है. वहीं, बाजार जैसी व्यस्त जगहों पर न्यूनतम चार्जेंस तय होते हैं.

देश में बढ़ती आबादी के साथ-साथ सड़कों पर गाड़ियों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है. इसी साथ सामने आई है पार्किंग की समस्या. बाजार से लेकर रेलवे स्टेशन और शॉपिंग मॉल से लेकर एयरपोर्ट तक हर जगह पार्किंग बड़ी समस्या बनती जा रही है. लोग कहीं भी वाहन छोड़कर चले जाते हैं, जिससे जाम लगता है. इससे निपटने के लिए सरकार ने पार्किंग के कई नियम तय किए हैं.
सड़क पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए दिल्ली-नोएडा जैसे शहरों में मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई हैं. यहां तक कि कई व्यस्त बाजारों में भी पार्किंग की जगह तय की जाती हैं. इन पार्किंग के लिए सरकारी एजेंसियां लोगों से शुल्क वसूलती हैं, जो जगह के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. कई बार हमने लोगों को पार्किंग के लिए लड़ते हुए देखा होगा. अक्सर झगड़ा इस बात पर होता है कि गाड़ी सिर्फ दो मिनट के लिए ही तो खड़ी की थी, तो चार्ज क्यों दें? आइए जानते हैं कि क्या दो मिनट के लिए गाड़ी खड़ी करने पर भी पार्किंग चार्ज देना होता या नहीं...
पार्किंग के लिए अलग-अलग नियम
रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बाजारों में पार्किंग को लेकर अलग-अलग नियम होते हैं. ये नियम वहां काम कर रही नोडल एजेंसियां तय करती हैं और उसी आधार पर शुल्क भी वसूल करती हैं. रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट जैसी जगहों के लिए पार्किंग के नियम बाजारों से अलग होते हैं. एयरपोर्ट पर कई बार पिक एंड ड्रॉप की सुविधा फ्री मिलती है. वहां पार्किंग के चार्जेंस काफी ज्यादा हो सकते हैं. वहीं, रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों की ज्यादा आवाजाही को देखते हुए पार्किंग के नियम अलग हैं. जैसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सामान्य पार्किंग शुरुआती 8 मिनट के लिए फ्री है. 8 से 15 मिनट पर पार्किंग शुल्क 50 रुपये वसूला जाता है. इससे ज्यादा समय के लिए भी रेट तय किए गए हैं.
बाजारों के लिए अलग नियम
आपने अक्सर देखा होगा कि बाजारों में पार्किंग के लिए शुरुआती एक घंटे का अलग चार्ज लिया जाता है. इसके बाद हर घंटे के हिसाब से चार्ज बढ़ते रहते हैं. यानी गाड़ी खड़ी करने के लिए न्यूनतम चार्जेंस तय किए जाते हैं, जो शुरुआती एक घंटे के आधार पर होते हैं. पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने पर आपको न्यूनतम शुल्क चुकाना ही होता है. अधिकतर पार्किंग स्थलों पर शुरुआती एक घंटे के लिए बाइक का चार्ज 20 से 25 रुपये होता है. वहीं कार के यह 50 रुपये तक हो सकता है. इसके बाद प्रति घंटे के हिसाब से पांच से दस रुपये चार्ज किए जाते हैं. दिल्ली में एमसीडी के लिए 450 से ज्यादा पार्किंग स्थल हैं. यहां दोपहिया वाहनों के लिए प्रतिघंटे 10 रुपये और कार पार्किंग के लिए प्रतिघंटे 20 रुपये चार्ज है. एमसीडी ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इन्हें दोगुना यानी दोपहिया के लिए प्रति घंटे 20 रुपये व चारपहिया के लिए 40 रुपये का प्रस्ताव किया था.
यह भी पढ़ें: 26 जनवरी को क्या रहेगा परेड का टाइम? क्या दिल्ली मेट्रो के समय पर पड़ेगा असर, जानिए सब कुछ

