बेरोजगारी दूर करेगी सरकार की ये योजना, जानें कैसे मिलेगी नौकरी, कौन कर सकता है आवेदन
ELI Scheme: सरकार ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना ELI स्कीम को मंजूरी दे दी है. जिसके देश भर में अगले दो सालों में 3.5 करोड़ नए रोजगार पैदा किए जाएंगे. जानें कैसे मिलेगा इस योजना में फायदा.

ELI Scheme: केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए तरह-तरह की योजनाएं लेकर आती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के अलग-अलग तबकों से आने वाले लोगों को मिलता है. पिछले कुछ समय में देश में बेरोजगारी की दर काफी बढ़ी है. जो युवा पढ़ाई के बाद नौकरी लगने का इंतजार कर रहे हैं. उनके लिए एक बेहद अच्छी खबर आई है. भारत सरकार ने 1.07 लाख करोड़ रुपये की रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (Employment Linked Incentive) ELI को मंजूरी दे दी है.
इस योजना के जरिए देश भर में अगले दो सालों में 3.5 करोड़ नए रोजगार पैदा किए जाएंगे. पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. जानें कैसे मिलेगी इस योजना के जरिए नौकरी. और कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन.
क्या है एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव योजना?
केंद्र सरकार की एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव योजना सीधे तौर पर नौकरी नहीं देगी. बल्कि नौकरी के लिए कंपनियों को प्रोत्साहन देगी. तो इसके साथ ही नौकरी करने वाले लोगों को प्रोत्साहन राशि. इस योजना के तहत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में युवाओं को ज्यादा लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत जो लोग पहली बार नौकरी करेंगे. उन्हें सरकार की ओर से 15000 रुपये तक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
और वही कंपनियों को ज्यादा जॉब्स क्रिएट करने के लिए 2 साल तक अलग से प्रोत्साहन दिया जाएगा. बता दें इस एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव योजना के तहत अगले 2 साल में 3.5 करोड़ जाॅब क्रिएट किए जाएंगे. जिनमें से 1.92 करोड़ लाभार्थी पहली बार जाॅब में शामिल होंगेय यह योजना 1 अगस्त 2025 से लेकर 31 जुलाई 2027 तक क्रिएट की गई नौकरियों पर लागू होगी.
यह भी पढ़ें: टिकट बुकिंग से लेकर खाना ऑर्डर करने तक, इस एक जगह से हो जाएंगे रेलवे से जुड़े हर काम
कैसे मिलेगा इस योजना में लाभ?
आपको बता दें इस योजना के तहत पहली बार नौकरी करने वाले लोगों को सरकार की ओर से 15000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगा. जो कि दो किस्तों में दी जाएगी. पहली बार नौकरी करने वाले लोगों को नौकरी ज्वाइन करने के 6 महीने बाद पहली किस्त दी जाएगी. तो वहीं 12 महीने की अवधि के बाद दूसरी किस्त दी जाएगी. यह नियम 1 लाख तक की सैलरी वाले कर्मचारियों पर लागू होगा. इतना ही नहीं सरकार कंपनियों को भी लगातार जॉब्स देने के लिए सरकार 3000 रुपये हर महीने प्रोत्साहन राशि के तौर पर देगी.
यह भी पढ़ें: कैब में करती हैं सफर तो जान लें ये सेफ्टी टिप्स, हर महिला के लिए है जरूरी
कौन कर सकता है इसके लिए आवदेन?
सरकार की इस योजना का लाभ सभी लोगों को मिलेगा. इसके लिए फिलहाल कोई खास तौर पर योग्यताएं तय नहीं की गई है. ना ही कोई पाबंदी लगाई गई है. जो भी बेरोजगार हैं उन सब को रोजगार हासिल करने पर सरकार की ओर से लाभ दिया जाएगा. इसमें ना ही उम्र की और किसी तरह की और कोई पाबंदी है.
यह भी पढ़ें: क्या धोनी की तरह कोई भी अपना नाम करा सकता है ट्रेडमार्क, कितने रुपये में बनता है यह लाइसेंस?

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL