पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ने के बाद मिलते हैं ये फायदे, जानें अपने काम की बात
PM Vishwakarma Yojana Benefits: क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना. किन लोगों को मिलता है इस योजना के जरिए फायदा. कैसे किया जा सकता है इसके लिए आवदेन. जानें पूरी प्रक्रिया.

PM Vishwakarma Yojana Benefits: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ देश के अलग-अलग लोगों को मिलता है. सरकार की ज्यादातर योजनाएं देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए होती हैं. कुछ योजना में सरकार लोगों को आर्थिक लाभ देती है. तो वहीं कुछ योजनाएं ऐसी भी होती हैं.
जिनमें भारत सरकार की ओर से आर्थिक लाभ के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी जाती है. जिससे लोगों को रोजगार हासिल करने में आसानी होती है. ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना चलिए आपको बताते हैं. क्या है यह योजना और किन लोगों को मिलता है सरकार की इस योजना के जरिए लाभ.
पीएम विश्वकर्मा योजना में मिलते हैं यह लाभ
भारत सरकार की ओर से चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में छोटे रोजगार से जुड़े लोगों को लाभान्वित किया जाता है. योजना में जुड़ने वाले लाभार्थियों को सरकार की ओर से कुछ दिनों तक ट्रेनिंग दी जाती है और जब तक यह ट्रेनिंग चलती है 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से स्टाइपेंड दिया जाता है.
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सरकार की ओर से लाभार्थी को टूलकिट खरीदने के लिए एकमुश्त 15000 रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा योजना में 1 लाख तक का लोन दिया जाता है. जो कि सस्ती ब्याज दर और बिना किसी गारंटी के मिलता है. इस 1 लाख के लोन को चुकाने के बाद 2 लाख तक का और लोन लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: इन महिलाओं को नहीं मिलेगा महिला समृद्धि योजना का लाभ, जान लें पूरी बात
यह लोग कर सकते हैं आवेदन
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. जिनके अनुसार सुनार, पत्थर तोड़ने वाले, मूर्तिकार, लोहे का काम करने वाले, बाल काटने वाले, ताला बनाने वाले, जूता बनाने वाले, फिशिंग नेट बनाने वाले, गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, अस्त्रकार, मालाकार, राजमिस्त्री, झाड़ू/ टोकरी/ चटाई बनाने वाले, कपड़े धोने वाले, नाव बनाने वाले, हथोड़ा और टूल किट बनाने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं ये योजनाएं, हर महीने होती है कमाई
ऐसे करें योजना में आवेदन
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा में अगर आप लाभ लेना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा. वहां आपको सेंटर पर मौजूद कर्मचारियों से अपनी पात्रता चेक करने के लिए कहना होगा. इसके बाद आपको अपने दस्तावेज वेरीफाई करने के लिए देने होंगे. अगर आप योजना के लिए पत्र होते हैं. और आपकी दस्तावेज सही होते हैं. तो कर्मचारी योजना में आपका आवेदन कर देगा.
यह भी पढ़ें: आपके खाते में अभी तक नहीं आई पीएम किसान योजना की किस्त, यहां कर सकते हैं शिकायत
Source: IOCL






















