ब्लॉक राशन कार्ड बहाल कराया तो मिलेगा डबल राशन! इस राज्य की सरकार ने दिया बड़ा तोहफा
Ration Card Double Benefits: इस राज्य में राशन कार्ड ब्लाॅक होने के बाद अनब्लाॅक करवाया तो मिलेगा डबल राशन.जानें किस राज्य के लोगों के लिए है यह स्कीम.

Ration Card Double Benefits: भारत में अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं. जो दो वक्त के खाने तक का इंतजाम नहीं कर पाते. सरकार ऐसे गरीब जरूरतमंद लोगों को कम कीमत पर राशन और फ्री राशन की सुविधा देती है. इसके लिए सरकार की ओर से राशन कार्ड जारी किया जाता है. इसी के आधार पर लोगों को फ्री राशन की सुविधा मिल जाती है. लेकिन राशन कार्ड के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं.
उन पात्रताओं को पूरा करने वाले लोगों को ही राशन कार्ड जारी किया जाता है. हाली में सरकार की ओर से सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. जिन राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई उनके राशन कार्ड ब्लाॅक किए जा रहे हैं. लेकिन इस राज्य में राशन कार्ड ब्लाॅक होने के बाद अनब्लाॅक करवाया. तो मिलेगा डबल राशन. जानें किस राज्य के लोगों के लिए है यह स्कीम.
हिमाचल में ब्लाॅक राशन कार्ड को अनब्लाॅक करवाने पर डबल राशन
पिछले कुछ सालों से सभी राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी करवाने के लिए हिदायतें जारी कर दी गई थीं. लेकिन बावजूद इसके लोग ई-केवाईसी नहीं करवा रहे थे. लेकिन इसके बाद सरकार ने ऐसे लोगों पर एक्शन लेते हुए इन लोगों के राशन कार्ड ब्लॉक करने शुरू कर दिए. ई-केवाईसी न करवाने को लेकर अकेले हिमाचल प्रदेश में ही 2,91,162 राशन कार्ड कैंसिल किए गए हैं. अब इन राशन कार्ड धारकों को हिमाचल प्रदेश में राशन की सुविधा नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें: BJP की सरकार बनने के बाद क्या दिल्ली में भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, जानें कैसे बनेगा कार्ड?
लेकिन सरकार ने साथ ही साथ इन राशन कार्ड धारकों को एक सहूलियत और दे दी है. जिनके राशन कार्ड ब्लॉक हो गए हैं. और वह लोग ईकेवाईसी करवा के उसे दोबारा से अनब्लॉक करवा रहे हैं. तो ऐसे में सरकार उन्हें डबल राशन दे रही है. जो जनवरी और फरवरी 2 महीने का है. कुल 1,59,614 राशन कार्ड होल्डर्स को मिलेगा डबल राशन का फायदा.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन वेटिंग टिकट ऑटोमेटिक कैंसिल होने पर भी वापस नहीं आ रहा पूरा पैसा, जानें कितना चार्ज लगा रहा IRCTC?
31 दिसंबर थी आखिरी तारीख
बता दें हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से पिछले 4-5 सालों से ई केवाईसी करवाने के लिए प्रक्रिया चल रही है. ई केवाईसी की आखिरी तारीख को कई बार बढ़ाया गया है. लेकिन बावजूद इसके बहुत से लोगों ने अबतक ईकेवाईसी नहीं करवाई है. बता दें इसके लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 तय की गई थी. उस तारीख तक जिन लोगों ने ईकेवाईसी नहीं करवाई उनके राशन कार्ड कैंसिल कर दिए गए हैं. अब अगर वह लोग दोबारा से वह राशन कार्ड बहाल करवाएंगे तो उन्हें डबल राशन का फायदा मिल पाएगा.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में 48 घंटे तक जाम में फंसे लोग, ऐसे में पेट्रोल खत्म हो जाए तो क्या कर सकते हैं आप?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























