By: ABP Ganga | Updated at : 27 Jul 2022 03:25 PM (IST)
माधोगढ़ के कुदारी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय
Jalaun News: यूपी सरकार ने गांव-गांव में स्कूल (School) खोले ताकि गरीब परिवार के बच्चे भी शिक्षित हो सकें, मगर इतनी सब व्यवस्था के बीच भी कई स्कूलों की हालत बदतर हो रखी है. कुछ स्कूल ऐसे हैं जो शिक्षा का मंदिर कम और जानवरों का तबेला ज्यादा नजर आते हैं. हम बात कर रहे हैं जालौन जनपद (Jalaun District) के माधोगढ़ में कुदारी गांव की. जहां बने प्राइमरी स्कूल में स्थित प्राथमिक विद्यालय स्कूल से ज्यादा एक तबेला नजर आ रहा है. जगह-जगह गोबर पड़ा हुआ है.
स्कूल में जगह-जगह फैली है गंदगी
माधोगढ़ के कुदारी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय की हालत ऐसी है कि वो स्कूल कम, तबेला ज्यादा दिखाई देता है. जगह जगह गंदगी का अंबार लगा है और स्कूल के बच्चे इसी गंदगी से गुजरकर रोजाना क्लासरूम तक जाते हैं. बरसात के मौसम में जहां एक ओर मंकीपाक्स को लेकर WHO ने अलर्ट जारी किया है वही दूसरी ओर विद्यालय की बदरंग तस्वीर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. उच्च अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं.
गांव में ही रहने वाले गौरव कुमार ने बताया कि ये स्कूल शिक्षामित्रों के सहारे चल रहा है. यहां एक महिला अध्यापक तैनात है लेकिन वो महीने में एक बार आती है. स्कूल के पढ़ने वाले छात्र भी बहुत परेशान हैं. उनका कहना है कि वो मजबूरी में यहां पर पढ़ाई करते हैं. अक्सर उनके कपड़े भी गंदे हो जाते हैं.
बीएसए ने दिया अजब-गजब हाल
वहीं जब एबीपी गंगा की टीम ने जालौन के बीएसए से बात करने के कोशिश की तो उन्होंने भी चौंका देने वाला जवाब दिया. बीएसए महोदय ने कहा कि बरसात की वजह से वहां पर थोड़ी गंदगी फैल जा रही है. एक तरफ स्कूल गंदगी से पटा पड़ा है और दूसरी तरफ बीएसए स्कूल को स्वच्छ रखने वाले प्रधान और टीचरों का सम्मानित करने की बात करने लगे और बताने लगे कि बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए स्कूलों में दवाएं बांटी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें-
हरिद्वार: नए साल पर मां मनसा देवी के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब, भक्तों ने पूजा-पाठ से की शुरुआत
लखनऊ: एकतरफा प्यार में युवक की हत्या, दो पेशेवर कसाइयों से कराया गया मर्डर, 3 गिरफ्तार
'लखनऊ में केक काट रहे होंगे', नए साल के सेलिब्रेशन को लेकर जगदंबिका पाल ने किया सपा पर हमला
अखिलेश यादव ने CM योगी से मांगा नए साल का तोहफा, कांस्टेबल भर्ती का जिक्र कर कही ये बात
यूपी में नए साल पर इन जिलों में बारिश का अलर्ट, पड़ेगी गलन वाली सर्दी, जानें आपके शहर का मौसम
PMC Election: शिवसेना नेता का एबी फॉर्म छीनकर निगल गए एकनाथ शिंदे के ही उम्मीदवार, गजब है यह महानगरपालिका चुनाव
'यूक्रेन के साथ जंग रूस की जीत के साथ होगी खत्म...', नए साल पर राष्ट्रपति पुतिन ने किया बड़ा दावा
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अफगानिस्तान की कप्तानी कौन करेगा, हो गया फैसला, टीम में इस मिस्ट्री स्पिनर को नहीं मिली जगह
Avatar Fire And Ash BO Day 13: 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने दूसरे बुधवार दिखाया दम, 150 करोड़ के हुई पार, जानें- 13 दिनों का कुल कलेक्शन