प्रियंका की कांग्रेस देगी 40% महिलाओं को टिक्ट, ममता बनर्जी की तरह होगा कमाल? | Uncut
यूपी चुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा की कांग्रेस 40 फीसदी महिला प्रत्याशियों को टिकट देने की बात कर रही है. लेकिन यूपी में अभी तक महिलाओं को जहां भी प्रतिनिधित्व मिला है, वहां देखने को मिला है कि उनके पति ही उनका काम देखते हैं. ऐसे में ये एक बड़ी चुनौती है, जिससे प्रियंका को पार पाना होगा. करीब 160 महिला प्रत्याशियों का चुनाव भी कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती होगी. हालांकि इससे पहले ममता बनर्जी 2019 के लोकसभा चुनाव में महिलाओं को टिकट देकर करिश्मा दिखा चुकी हैं. लेकिन क्या प्रियंका गांधी ममता बनर्जी वाला करिश्मा दिखा पाएंगी या अभी प्रियंका और उनकी पार्टी को करना होगा और भी लंबा इंतजार, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.


























