J&K विधानसभा चुनाव को लेकर क्यों फंस रहा है पेच!
जम्मू-कश्मीर में आखिरी चुनाव नवंबर-दिसंबर 2014 में हुए थे. तब से ही वहां पर चुनाव नहीं हुए हैं. वहीं धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति भी बदल गई है. ऐसे में वहां चुनाव की गुंजाइश बनाई जा रही है, लेकिन पेच फंस जा रहा है. एक तो पेच फंसा है राज्य की स्थिति को लेकर कि उसे पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं है. और दूसरा है कि जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग केंद्रशासित प्रदेश बनाने के बाद नए सिरे से विधानसभा क्षेत्र का गठन करना होगा. और ये दोनों ही काम बड़े हैं, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर के सभी पार्टियों के नेताओं को दिल्ली बुलाया है. पूरे मसले को विस्तार से बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.
























