Uncut Studio ft. Amit Sial: Taxi Driver से Actor कैसे बने Amit Sial | Uncut
इनसाइड एज (Inside Edge), जामताड़ा (Jamtara), मिर्जापुर (Mirzapur), रंगबाज फिर से (Rangbaaz Fir Se), महारानी (Maharani) समेत कई वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले अमित सियाल (Amit Sial) अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अमित वेब सीरीज के बादशाह बन चुके हैं. उन्होंने अपने काम से दर्शकों को खासा प्रभावित किया है. लेकिन आपको बता दें कि अमित के लिए यहां तक पहुंचना कतई आसान नहीं रहा है. घर चलाने के लिए अमित ने रेस्त्रां में बर्तन धोए, दिल्ली में फूड जॉइंट भी चलाया फिर एक दोस्त से मुलाकात हुई जो प्ले बनाता था. अपनी ज़िन्दगी से जुड़े ऐसे कई किस्सों के बारे Amit बात कर रहे हैं Uncut के Chayan Rastogi से, देखिये Uncut Studio का ये दिलचस्प episode.


























