PM Modi पर विवादित टिप्पणी करने वाले Pak मंत्री Bilawal Bhutto Zardari को India ने भेजा क्यों SCO summit का न्योता?
#SCOSummit #BilawalBhuttoZardari #ShehbazSharif #India #HinaRabbaniKhar #IndiaInvitesBhutto #PMModi
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बीते दिनों कहा कि उनके देश ने "तीन युद्धों से अपना सबक सीखा है" और "भारत के साथ शांति से रहना चाहता है." इसके कुछ दिनों बाद ही भारत ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद को invitation भेजा है. ये बैठक गोवा में होनी है.
बिलावल भुट्टो ज़रदारी बेनज़ीर भुट्टो के बेटे हैं जो पकिस्तान की प्रधानमंत्री रही हैं. बिलावल ने 2022 के दिसंबर में PM Modi पर गुजरात दंगों को लेकर टिप्पणी की थी.
जानिये क्या है भारत की वजह. Pak मंत्री Hina Rabbani Khar ने भी की बयानबाज़ी
























