Pro Kabaddi #UncutExclusive : इस खिलाड़ी ने फ़र्ज़ी 'कोच' को दी चुनौती और साबित किया फ़िसड्डी !
प्रो कबड्डी का वो खिलाड़ी जो कहता है कि उसे अलग पहचान बनानी है और वो मेहनत से घबराता नहीं है - ये खिलाड़ी है Nitin Panwar, जो UP Yoddha कबड्डी टीम में बतौर "ऑल-राउंडर" खेलता है. कबड्डी के खिलाड़ियों को फ़ुर्ती के साथ-साथ शरीर में पहलवान या मार्शल आर्टिस्ट की तरह मज़बूती भी रखनी पड़ती है. ऐसे में कबड्डी में दांव सीखना और फ़िटनेस ट्रेनिंग, दोनों बहुत ज़रूरी होती हैं. क्या हुआ जब खिलाड़ियों की फ़िटनेस को किया गया चैलेंज? अनकट (Uncut) के अभिषेक मनचंदा (Abhishek Manchanda) उर्फ़ कोच फ़िसड्डी (#CoachFisaddi) पहुंचे प्रो कबड्डी लीग की टीम UP Yoddha के खिलाड़ियों से मिलने और लगाई वहाँ सबकी क्लास, नितिन की भी! देखिये ये #UncutExclusive वीडियो - हम में है दम!

























