एक्सप्लोरर
हर हफ्ते 29% घट रहे थे कोरोना के मामले अब 5% की रह गई रफ्तार, क्या नॉर्थ-ईस्ट में आ चुकी है तीसरी लहर ? | Uncut
देश में पहले हर हफ्ते 32% की रफ़्तार से कोरोना के मामले कम हो रहे थे, अब केस घटने की रफ़्तार घटकर हर हफ्ते 5% हो गई है, 16 से 22 जून के बीच एक हफ्ते में कोरोना के 32% मामले कम हुए थे, जबकि 7 से 13 जुलाई के बीच एक हफ्ते में कोरोना के 5% मामले ही कम हुए हैं. रोजाना कोरोना के मामलों की बात करें तो पूरे देश में हर दिन जितने मामले आ रहे हैं इसके 50% मामले अकेले केरल और महाराष्ट्र से आ रहे हैं.
और देखें

























