Indrani Mukerjea ने Sheena Bora Case में Peter Mukerjea-P Chidambaram-Inox media पर क्या खुलासे किए?
इंद्राणी मुखर्जी 6 साल से भी ज्यादा का वक्त जेल में गुजार कर आई हैं. और इसकी इकलौती वजह ये है कि इंद्राणी मुखर्जी पर अपनी ही बेटी शीना वोरो को जान से मारने का आरोप लगा था. लेकिन जैसे-जैसे केस आगे बढ़ा, इसमें पीटर मुखर्जी से लेकर कार्ति चिदंबरम और पी चिदंबरम तक के नाम जुड़ते गए. तो आखिर इस पूरे केस की सच्चाई क्या है, क्या इंद्राणी के जेल जाने की वजह सिर्फ शीना वोरा थी या आईनॉक्स मीडिया केस और पी चिदंबरम तक की भूमिका ने भी इंद्राणी को जेल पहुंचाया. आखिर क्या है शीना वोरा केस से इतर इंद्राणी मुखर्जी की पूरी कहानी, इसे खुद इंद्राणी मुखर्जी ने बताया है अपनी किताब Unbroken : The Untold Story में, जिसे प्रकाशित किया है हॉर्पर कॉलिन्स ने. देखिए इंद्राणी मुखर्जी से अविनाश राय की ये खास बातचीत.


























