Maharashtra में अब शुरू हुआ Shivsena Vs Amruta Fadnavis, नुकसान हो रहा Axis Bank को । ABP Uncut
महाराष्ट्र में जब तक शिवसेना के नेतृत्व में सरकार का गठन नहीं हुआ था, शिवसेना के साथ ही कांग्रेस और एनसीपी का पूरा जोर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ हल्ला बोलने में लग रहा था. अब देवेंद्र फडणवीस विपक्ष में हैं. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी की सरकार बन चुकी है. और इसी बीच अब शिवसेना ने देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अमृता एक्सिस बैंक में सीनियर पोजिशन पर हैं. पति के सत्ता में बाहर होने से बाद अमृता ने ट्विटर पर ठाकरे टाइटल को लेकर निशाना साधा. इससे शिवसेना भड़क गई और उसने एक्सिस बैंक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अब महाराष्ट्र की इस नई राजनीति से नुकसान एक्सिस बैंक को हो रहा है. क्या है पूरा मामला, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता जीतेंद्र दीक्षित.


























