एक्सप्लोरर
Corona Lockdown के बीच Mumbai के Aarey में हो रही है ये शर्मनाक हरकत !|ABP Uncut
एक ओर जहां देश Coronavirus से लड़ रहा है, तमाम सरकारी एजेंसियां लॉकडाउन पर अमल करवाने या जीवनावश्यक चीजों का इंतजाम करने में व्यस्त हैं तो वहीं कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं. हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं.कोरोना की वजह से जो लॉकडाऊन हुआ है उससे हम देख रहे हैं कि प्रकृति रीसेट मोड में आ गई है. डॉल्फिन मछलियां निडर होकर समंदर के किनारे तक आकर खेल रहीं है, कई जगहों पर जानवर बेपरवाह होकर सड़कों पर घूम रहे हैं. ध्वनि प्रदूषण और वायु प्रदूषण कम हो गया है. कुल मिलाकर कोरोना ने हमें भले ही घर के भीतर कैद कर दिया हो लेकिन इसने पर्यावरण को अपना नुकसान ठीक करने का मौका जरूर दिया है.एक तरफ जहां पर्यावरण का पुनर्उत्थान हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग हैं जो अब भी लालच के मारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे. जानकारी मिली कि कुछ लोग मुंबई के आरे के जंगल और संजय गांधी नेशनल पार्क के कुछ हिस्सों में बड़े ही सुनियोजित तरीके से पेड़ों को काट रहे हैं और उन्हें नष्ट कर रहे हैं. हमारे पास कुछ तस्वीरें आईं जिनमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह हरे भरे आरे के बीच धीरे धीऱे छोटे छोटे मैदान बनते जा रहे हैं.पहले पेडों को धीरे धीरे करके काटा जाता है और फिर उन्हें जला दिया जाता है. बताया गया कि एक बार जब एक जगह के पूरे पेड़ नष्ट हो जाते हैं तो वहां फिर स्लम माफिया झोपड़ी बना देते हैं. धीरे धीरे वहां पर पूरी झुग्गी बस्ती खड़ी हो जाती है. आगे चलकर स्लम माफिया जब किसी योजना के तहत सरकार झुग्गी में रहने वालों को घर देती है तो वे इसका फायदा उठाते हैं.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
Web Series


























