एक्सप्लोरर
सेना अध्यक्ष MM नरवणे की नेपाल यात्रा का क्या होगा असर, क्या कम होगी भारत-नेपाल की तल्खी?
भारतीय सेना अध्यक्ष MM नरवणे नेपाल की यात्रा पर थे. उन्हें नेपाल की सेना की ओर से ऑनररी जनरल रैंक दिया गया. नेपाल की राजधानी काठमांडू में नेपाल के राष्ट्रपति बिदिया देवी भंडारी ने एक सैन्य समारोह में नेपाली सेना की कैप और तलवार देकर रैंक दी. इस मिलिट्री डिप्लोमेसी से दोनों देशों के संबंध पटरी पर लौटने की उम्मीद जगी है. छह महीने पहले लिपूलेख और कालापानी इलाके को लेकर दोनों देशों के संबंध खराब होते दिखने लगे थे. लेकिन अब आर्मी चीफ की यात्रा ने संबंधों को बहुत कुछ बदल दिया है. इस पूरे प्रकरण को विस्तार से बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता नीरज राजपूत.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
विश्व
क्रिकेट


























