बनारस में पीएम मोदी को जिताने की जिम्मेदारी किसकी है?
यूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ही बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं. बीजेपी या एनडीए के जो भी प्रत्याशी हैं, प्रधानमंत्री ने उनके लिए रैलियां की हैं, रोड शो किए हैं, लंबे-लंबे भाषण दिए हैं. जो प्रत्याशी है, वो भी अपने इलाके में प्रचार में जुटा हुआ है. लेकिन चुनाव तो प्रधानमंत्री मोदी भी लड़ रहे हैं. और वो भी वाराणसी से. तो उन्होंने वाराणसी में भी रैलियां की, रोड शो किए, भाषण दिए. लेकिन उनके पास दूसरे प्रत्याशियों की तरह इतना वक्त नहीं है कि वो मोहल्ले-मोहल्ले जा सकें, गांव-गांव जा सकें, घर-घर जा सकें और खुद के लिए वोट मांग सके. तो फिर उनके लिए वोट कौन मांग रहा है. आखिर कौन हैं वो लोग जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा वाराणसी में घर-घर जाकर नरेंद्र मोदी को सांसद बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं और आखिर अपने इलाके में प्रचार न करने के बावजूद क्यों है वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत की गारंटी, बता रहे हैं अविनाश राय.
























