एक्सप्लोरर
संघ में कैसे होती है सरकार्यवाह की नियुक्ति, क्या होती है उसकी भूमिका?
RSS की सर्वोच्च इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार से बेंगलुरु में शुरू हुई। इस बैठक में संघ के नंबर दो का फैसला होना था। शनिवार को सर्वसम्मति से दत्तात्रेय होसबाले को सरकार्यवाह की जिम्मेदारी दी गई। अब 2024 के चुनावों तक ही नहीं बल्कि 2025 में संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम के दौरान भी RSS के संगठनात्मक ढांचे का कंट्रोल होसबाले के हाथ में होगा। अब तक सुरेश भैय्याजी जोशी 2009 से सरकार्यवाह यानी महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। तीन साल पहले 2018 में भी उन्होंने पद छोड़ने की पेशकश की थी। पर 2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए उनका कार्यकाल बढ़ाया गया था।
Tags :
Sarkaryavah Appointedऔर देखें
























