हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी के सामने क्यों फ़ेल हो जाती हैं तीसरी पार्टी?
Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं. हमेशा से हिमाचल प्रदेश में जब भी चुनाव होता है उसमें या तो बीजेपी (#BJP) की या कांग्रेस (#Congress) की सरकार बनती हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि हिमाचल में तीसरी पार्टी ने सरकार बनाने की कोशिश नहीं की.
जिसमें समाजवादी पार्टी (#SamajwadiParty ), सीपीआई (#CPI ), सीपीआईएम (#CPIM), टीएमसी (#TMC), बसपा(#BahujanSamajParty ), हिमाचल विकास कांग्रेस (#HimachalVikasCongress), हिमाचल लोकहित पार्टी (#HimachalLokhitParty ) शामिल हैं. लेकिन इनमें से कोई भी कुछ खास नहीं कर पाई. आखिर क्यों हिमाचल प्रदेश में फ़ेल हो जाती है तीसरी पार्टी जानने के लिए देखिए #Uncut की ये रिपोर्ट.
























