आतिशी मुखर तो केजरीवाल मौन, दिल्ली हार के बाद ‘आप’ में ये क्या चल रहा है?
क़रीब 10 साल तक सत्ता में रहने वाली आम आदमी पार्टी का स्वरूप दिल्ली की हार के बाद पूरी तरह से बदला हुआ दिखाई दे रहा है. बीजेपी की बंपर जीत के बीच भी अपनी सीट बचा लेने वाली आतिशी पार्टी की हार के बाद भी पूरी तरह से मुखर हैं तो हर मुद्दे पर बीजेपी को घेरने वाले अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से मौन. सवाल है कि क्यों. और उससे भी बड़ा सवाल है कि आख़िर अरविंद केजरीवाल हैं कहां. क्या वो राज्यसभा जाने की तैयारी कर रहे हैं या फिर पार्टी के अंदर ही इतना कुछ बदल गया है कि अरविंद केजरीवाल ने ख़ुद ही अपने कदम पीछे खींच लिए हैं. आख़िर क्या है आम आदमी पार्टी में हुए हालिया बदलाव की पूरी कहानी, बता रहे हैं अविनाश राय.

























