एक्सप्लोरर
भारतीय मुस्लिमों पर सीएए का क्या होगा असर, क्या एनआरसी भी आएगा?
दिसंबर 2019 में ही देश की संसद से पारित सीएए को अब पूरे देश में लागू कर दिया गया है. लेकिन सवाल है कि सीएए के लागू होने से भारत के आम आदमी पर क्या असर होगा. क्या सीएए की वजह से भारत के किसी हिंदू को किसी तरह की सुविधा मिल जाएगी, क्या सीएए की वजह से भारत के किसी भी मुस्लिम को किसी तरह का कोई खतरा है, आखिर सीएए में ऐसा क्या है, जिसकी वजह से मुस्लिम इसका विरोध कर रहे हैं और क्या ये विरोध सीएए का नहीं एनआरसी का है, जिसे लागू करने के लिए ही सीएए को लाया गया है. आखिर 11 मार्च 2024 को लागू हुए सीएए से देश में क्या बदल गया है, बता रहे हैं अविनाश राय.
और देखें


























