Sheikh Hasina की जिंदगी को करीब से दिखाती हैं ये फिल्में | Sheikh Hasina Life Story | Bangladesh |
साजिश,राजनीति और हत्या..., Sheikh Hasina की जिंदगी को करीब से दिखाती हैं ये फिल्में ! Bangladesh की प्रधानमंत्री Sheikh Hasina ने जब से अपने पद से इस्तीफा दिया है, तब से पूरी दुनिया में इसको लेकर बवाल मच चुका है। दुनिया में शायद ही अब कोई ऐसा शख्स होगा जो शेख हसीना का नाम न जानता हो। जो लोग Sheikh Hasina के बारे में जानते है, उन्हें ये भी पता है कि Sheikh Hasina का जीवन हमेशा से ही काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। और उनकी personal life और struggles पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं, जो उनके जीवन को काफी करीब से दिखाती है। जानिए Uncut की इस वीडियो में Sheikh Hasina के जीवन से जुड़ी कुछ ख़ास बातें और उनके जीवन से जुडी इन फिल्मों के बारे में।
























