Karnataka Election : BJP Rebel MLA से Himachal जैसा नुकसान कैसे निपटेंगे PM Modi-Amit Shah
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. इन उम्मीदवारों में कुछ नए नाम हैं, जो विवादित रहे हैं. तो कभी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री रहे उन नेताओं को दरकिनार भी किया गया है, जिन्होंने बीजेपी को सत्ता दिलाने में मदद की थी. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या कर्नाटक में भी टिकट बंटवारे में बीजेपी के आलाकमान यानी कि प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ठीक वैसी ही गलती कर दी है, जैसी गलती हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हुई थी और जिसका नतीजा बीजेपी को सत्ता से बाहर होकर चुकाना पड़ा था. पूरी कहानी बता रहे हैं अविनाश राय.
























