एक्सप्लोरर
Gujarat Election 2022 : Political Slogans से 22 साल से जीत रही BJP, क्या Congress-AAP दिखा पाएगी दम?
लगातार सातवीं बार गुजरात जीतने उतरी बीजेपी ने इस चुनाव के दो नए नारे उछाले हैं. एक नारा तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गढ़ा है और वो कह रहे हैं कि आ गुजरात आमे बनावू छे. यानी कि हमने ये गुजरात बनाया है. इसके अलावा बीजेपी की ओर से भी एक नारा दिया गया है. और वो नारा है भरोसा नी बीजेपी सरकार. यानी कि भरोसेमंद बीजेपी सरकार. इन्हीं दोनों नारों के सहारे बीजेपी 2022 के चुनाव में उतरी है. लेकिन बीजेपी का इतिहास रहा है कि वो हर चुनाव एक नए नारे के साथ लड़ी भी है और जीती भी है. 1995 में पहली बार सरकार बनाने से लेकर 2022 के चुनाव तक के लिए बीजेपी ने कौन-कौन से नारे गढ़े हैं, बता रहे हैं अविनाश राय.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट

























