Karnal में किसानों ने क्यों कहा Khattar को Pakistan भेजो |Uncut
तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की किसानों की मांगें सरकार ने मान ली है. अब संयुक्त किसान मोर्चा की मांगें हैं कि संसद से औपचारिक रूप से कानूनों को रद्द किया जाए. MSP पर कानून बनाया जाए और बिजली संशोधन बिल वापस लिया जाए. आगे की रणनीति तय करने के लिए सिंघु बॉर्डर पर शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख नेताओं की 9 सदस्यीय कमिटी की बैठक होगी. इसके बाद पंजाब के किसान संगठनों की और परसों संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी जिसके बाद किसान नेता स्पष्ट करेंगे कि आंदोलन की आगे क्या रूप रेखा होगी और दिल्ली की सीमाओं पर साल भर से जमे किसान कब हटेंगे. वहीं दूसरी तरफ करनाल में किसान कानून बिल का विरोध कर रहे किसानों ने क्यों कहा सीएम मनोहर लाल खट्टर को भेज दो पाकिस्तान, क्या है करनाल में किसानों की राय, देखिए भूपिंदर सोनी की ग्राउंड रिपोर्ट

























