2024 General Election: आम चुनाव में केरल में BJP को जिताएगी Christian Community? Modi Meets Pastors
आम तौर पर राजनीतिक विरोधी BJP को minority विरोधी बुलाते है. लेकिन दिल्ली के एक चर्च में जाने के बाद मंगलवार को Kerala में PM Narendra Modi 8 Christian Pastors से मिले. वैसे भी लंबे समय से इसकी चर्चा हो रही है कि UP-Bihar में Pasmanda Muslims से लेकर Manipur और Kerala जैसे राज्यों में बीजेपी ईसाइयों को करीब लाने की तैयारी में है. लेकिन केरल वो राज्य है जहां लोकसभा के मामले में बीजेपी आज तक खाता भी नहीं खोल पाई. ऐसे में आंकड़ों के सहारे आपको बताएंगे कि क्या केरल में मोदी की धर्म गुरुओं से हुई मुलाकात का 2024 में बीजेपी के राजनीतिक भाग्य पर कोई असर पड़ सकता है? लेकिन सबसे ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए आप Uncut को Facebook, YouTube और Instagram पर Follow और Subscribe ज़रूर कर लीजिएगा. #BinMangaGyan


























