2022: BJP-Congress के लिए है Election वाला साल, Vidhasabha-Rajyasabha से लेकर Presidential Election
2022 आने वाला है. और ये अपने साथ लेकर आ रहा है चुनावों की एक लंबी फेरहिश्त, जिसमें कांटे का मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही होना है. क्षेत्रीय दल जैसे कि सपा के लिए भी ये साल चुनौती भरा है, क्योंकि साल की शुरुआत में ही यूपी में चुनाव हैं. इसके अलावा पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में भी विधानसभा के चुनाव हैं. राज्यसभा के भी चुनाव इस साल होने हैं. इसके अलावा देश को अपना नया राष्ट्रपति भी चुनना है. ये सब खत्म होगा तो गुजरात और हिमाचल प्रदेश के भी विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने हैं. ऐसे में इस साल सियासी पार्टियों के लिए कितना चुनौती भरा रहने वाला है, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही

























