एक्सप्लोरर
Siwan का Don Shahabuddin जिसने दो लाख रुपये के लिए Chanda Babu के बेटों को तेजाब डालकर जला दिया | ABP Uncut
सिवान में अगर किसी डॉन का सिक्का चलता है, तो वो है मोहम्मद शहाबुद्दीन. वही शहाबुद्दीन जिसने सीवान के रहने वाले चांद बाबू के दो बेटों को तेजाब से जलाकर मार दिया, फिर लाश के टुकड़े किए और बोरे में भरकर फेंक दिया. वजह ये थी कि चंदा बाबू ने रंगदारी के दो लाख रुपये नहीं दिए थे. चंदा बाबू ने अपने बेटे तो खोए, लेकिन वो लड़ाई लड़ते रहे. और इस लड़ाई में उनका साथ दिया वकील प्रशांत भूषण ने जिनकी वजह से मोहम्मद शहाबुद्दीन की जमानत बीच में ही खत्म हो गई और उसे फिर से जेल जाना पड़ा. वीडियो में देखिए चंदा बाबू की कहानी, जिनके बेटों के साथ शहाबुद्दीन ने दरिंदगी की इंतहा कर दी थी.
और देखें


























