ताजा हालात में स्कूल खोलना कितनी बड़ी चुनौती ? | Uttar Maange Pradesh
वक्त हो गया है उन सवालों का जिनके उत्तर मांगता है प्रदेश... दरअसल यूपी-उत्तराखंड में शिक्षण संस्थान को खोलने का फैसला लिया गया है... कोविड गाइडलाइंस के साथ छात्र फिर से स्कूल में पढ़ सकेंगे...लेकिन सवाल ये है कि जिस तरह से भारत तीसरी लहर के मुहाने पर खड़ा है... ऐसे में इस फैसले से किसी तरह की मुश्किलें तो नहीं बढेंगी... क्योंकि दूसरी लहर के हालात अबतक सिरहन पैदा कर देते हैं.. ऐसे में शिक्षण संस्थानों को खोलना कितनी बड़ी चुनौती है और इसके लिए क्या तैयारियां हैं... सवाल जिंदगी का भी है और छात्रों के भविष्य का भी... इस दोहरी बड़ी चुनौती से कैसे नैय्या पार लगेगी... कैसे इन हालातों के बीच भविष्य को भी संवारा जा सकेगा... खबर है कि छात्रों के वैक्सीनेशन पर जोर दिया जाएगा ।
All Shows






































