India Heat Wave: टेंपरेचर का 'टॉर्चर' जारी...जून का महीना भारी ? 50 डिग्री की 'प्रलय' का सस्पेंस ! ABP News
India Heat Wave: टेंपरेचर का 'टॉर्चर' जारी...जून का महीना भारी ? 50 डिग्री की 'प्रलय' का सस्पेंस ! ABP News, क्या आपने सोचा था कि आप गर्मी के दिनों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पार हो जाने के गवाह बनेंगे... हिमाचल प्रदेश में शिमला समेत कई जगहों पर हीट वेव चलने की खबर सुनेंगे.. लेकिन जो सोचा नहीं था वो सच हो रहा है। गर्मी तो हर साल पड़ती है लेकिन इस बार सूरज का ताप तबाही मचा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार और राजस्थान तक त्राहिमाम मचा है। कल खबर आई थी कि दिल्ली के मुंगेशपुर में पारा 52.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया... आखिर देश में 50 डिग्री पार वाली गर्मी का सस्पेंस क्या है?
All Shows






































