Kathua Terror Attack: बॉर्डर पार से बड़ी खबर...PAK में डर का नया चैप्टर | ABP News
रियासी में हुए आतंकी हमले के बाद दहशगर्दी के सर्वनाश के लिए नॉनस्टॉप ऑपरेशन चलाया जा रहा है.. आतंकियों को बिलों से ढूंढ कर कब्रिस्तान भेजा जा रहा है..भारत के कड़े एक्शन के बाद पाकिस्तानियों को एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक के ख्वाब डराने लगे हैं..लेकिन पाकिस्तान के डर की वजह सिर्फ इतनी ही नही है..इटली से आई तस्वीरों ने कैसे पड़ोस के दहशतगर्द मुल्क की नींद उड़ा दी है.. खुद देखिए.तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी अपने पहले विदेश दौरे पर जी सेवन समिट में हिस्सा लेने इटली गए हैं..दुनिया के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं..और इन तस्वीरों को देख कर पाकिस्तानी अपने मुकद्दर को कोस रहे हैं.. यकीन न हो तो खुद सुन लीजिए।
All Shows




































