Anant Radhika Wedding: अनंत Weds राधिका..ऐसा जश्न नहीं देखा ? ABP News
रंगों से रंगीन ये महफिल शायद अंबानी परिवार ही जुटा सकता है...क्योंकि इस महफिल में...वैभव, विलास के साथ विश्वास की भी मौजूदगी थी. और जब इतने आलीशान आयोजन में...म्यूजिकल परफॉर्मेंस शुरु हुई...तो खुमार भी अनंत हो गया. वैसे जश्न की ये रात भले ही 12 जुलाई की हो..लेकिन यहां तक आने में...हैपिनेस और सेलिब्रेशन ने मार्च से ही सफऱ शुरु कर दिया था.1 से 3 मार्च तक जामनगर में अनंत और राधिका का पहला प्री वेडिंग सेलिब्रेशन था.29 मई से 1 जून तक दूसरा प्री वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ..और जगह चुनी गई यूरोप. और 12 जुलाई को सात फेरे वाला महा आयोजन हुुआ..जो घंटों से वर्ल्ड ट्रेंडिंग है. और मुंबई में शादी नंबर 1 जारी है...और मैरिज वेन्यू से लगातार जो तस्वीरें आ रही हैं..वो ग्लैमर और पॉपुलैरिटी का डबल डोज हैं...और अब अनंत और राधिका की ग्रैंड वेडिंग का एक बेहद ही खास वीडियो आप को दिखाते हैं...जब शादी में अनंत और राधिका को आशीर्वाद देने पहुंची..बच्चन फैमिली. और ये तो मायानगरी का हर शख्स जानता है...कि बच्चन फैमिली और अंबानी परिवार में कितना करीबी और आत्मीय रिश्ता है....अरबपति अंबानी परिवार का बॉलीवुड से पुराना रिश्ता रहा है...लेकिन बच्चन फैमिली और अंबानी फैमिली की बॉन्डिंग सबसे स्पेशल है..और इसीलिए...अमिताभ बच्चन ,जया बच्चन और अभिषेक बच्चन एक साथ जियो वर्ल़्ड सेंटर सेंटर पहुंचे..और अनंत और राधिका को शादी की बधाई दी.
All Shows




































