Sandeep Chaudhary : दिल्ली की लड़ाई.. 'मिडिल क्लास' पर आई? । Delhi Election 2025 । AAP । BJP
दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया और कहा कि अरबपति के ऊपर खर्च करना बीजेपी का मॉडल है. 5 साल में इनकी सरकार ने अपने दोस्तों के 10 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए. केजरीवाल ने कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं का चुनाव है. ये चुनाव इस बात का चुनाव है कि राज्य का सरकारी पैसा कहां खर्च होना चाहिए.आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''जब एक गरीब आदमी माचिस खरीदता है उसपर जीएसटी लगता है. ये पैसा कैसे खर्च होना चाहिए ये इस बात का चुनाव है. इसके दो तरीके हैं. इसे जनता के हित में खर्च किया जा सकता है. सरकारी खजाना जनता के कल्याण के ऊपर खर्च किया जाए. दूसरा तरीका है अपने करीबी अरबपति दोस्तों के उपर खर्च किया जाए. अपने दोस्तों को कर्ज दिया जाए फिर उसे माफ कर दिया जाए. ये चुनाव ये तय करने का चुनाव है कि जनता क्या चाहती है.'







































