Sandeep Chaudhary: बाहर सामान...बंगले पर 'Atishi' घमासान? वरिष्ठ पत्रकारों का सटीक विश्लेषण | ABP
Delhi News: सीएम आतिशी (Atishi) के आवास को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. सिविल लाइंस के जिस आवास में वह शिफ्ट हुई थीं उसे खाली कर वह अपने निजी आवास में शिफ्ट हो गई हैं. आप का आरोप है कि आतिशी से जबरन घर खाली कराया गया है. वहीं, इस मामले में आतिशी ने आज (10 अक्टूबर) मीडिया के सामने खुद अपना पक्ष रखा. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''बीजेपी इसलिए परेशान कर रही है क्योंक वह हमें चुनाव में नहीं हरा पाती.'' आतिशी ने कहा, ''उनकी (बीजेपी) सरकार नहीं बन पाती तो ऑपरेशन लोटस शुरू करते हैं, फिर नेताओं को जेल में डालते हैं. उनका मुख्यमंत्री बन नहीं पाया तो अब सोच रहे हैं कि सीएम आवास पर कब्जा कर लें. अगर इससे शांति मिलती है तो उनका स्वागत है. हम बड़ी गाड़ी बड़े बंगले में रहने के लिए राजनीति में नहीं आए, ज़रूरत पड़ी तो सड़क पर बैठकर सरकार चला लेंगे, बंगला बीजेपी को मुबारक, हम लोगों के दिलों में रहते हैं.''