Sandeep Chaudhary: 18 साल बाद मिली खुशी को मातम में बदलने का असली गुनहगार कौन है? | Stampede RCB
RCB Victory Parade Stampede Live: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विक्ट्री परेड के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के गेट के पास अचानक भगदड़ मच गई. इस हादसे में अभी तक तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है तो वहीं कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं. RCB के 18 साल बाद IPL ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने के लिए हजारों लोग स्टेडियम के गेट पर पहुंचे और अंदर जाने की कोशिश करने लगे. RCB के 18 साल बाद IPLट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने के लिए लोग स्टेडियम के भीतर जाने की कोशिश करने लगे. जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर और अंदर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई. कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र बेंगलुरु में भगदड़ में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा, "11 से अधिक लोगों की जान चली गई है. इस त्रासदी के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है और मुख्यमंत्री को मामले को न्यायिक जांच के लिए भेजना चाहिए."
All Shows





































