Sandeep Chaudhary: Haryana चुनाव में किसका पलड़ा भारी ? वरिष्ठ पत्रकारों का सटीक विश्लेषण | ABP News
देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है. इस दौरान नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया. प्रधानमंत्री ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए आतंकवाद के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. इस दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा की जनता से बीजेपी की सरकार बनाने का निवेदन किया. पीएम मोदी ने आरोप लगाया, "कांग्रेस से बड़ी बेईमान और धोखेबाज पार्टी कोई दूसरी नहीं है. कांग्रेस पार्टी जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 फिर से लागू करना चाहती है. यानि, कुछ साल पहले तक, वहां हरियाणा के हमारे वीर सैनिकों पर जो पत्थर चलते थे, कांग्रेस उस दौर को वापस लाना चाहती है. कांग्रेस आतंक और अलगाव के उस कालखंड को वापस लौटाना चाहती है... वह फिर से जम्मू कश्मीर को पुराने दौर में लौटाना चाहती है."






































