Sandeep Chaudhary : हादसों का दौर जारी...तय होगी जिम्मेदारी ? । Ahmedabad Plane Crash
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून, 2025) को एयर इंडिया का बोइंग-787 जहाज उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया था. इसकी जांच के लिए केंद्र सरकार ने एक पैनल गठित किया है, जो 3 महीन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. वहीं अमेरिकी नेवी के पूर्व पायलट और जाने माने नेविगेशन एक्सपर्ट कैप्टन स्टीव (Captain Steve Scheibner) ने प्लेन क्रैश के वीडियो के विश्लेषण करते हुए इसमें RAT (ram air turbine) एक्टिवेशन की बात कही है. उन्होंने प्लेन क्रैश के 3 संभावित कारण बताए हैं. पहला इलेक्ट्रिकल फेल्योर दूसरा दोनों ईंजन फेल या फिर तीसरा हाइड्रोलिक फेल्योर. स्टीव ने इस हादसे के एकमात्र सर्वाइवर विश्वास के बयान का भी सहारा लिया है.






































