Sandeep Chaudhary : बदलते भारत की नई पहचान...Pakistani है हर Muslim ? । Ramchandra Jangra
देश में नेताओं द्वारा दिए जा रहे विवादित बयानों पर गंभीर चिंता व्यक्त की जा रही है, जिनसे देश की छवि और आंतरिक एकता को नुकसान पहुँचने की आशंका है। चर्चा में यह बात प्रमुखता से उठाई गई कि इस प्रकार की बयानबाजी न केवल पाकिस्तान की ISI जैसी बाहरी शक्तियों के विभाजनकारी एजेंडे को बल प्रदान करती है, बल्कि 'Operation Sindoor' जैसी महत्वपूर्ण सैन्य सफलताओं के प्रभाव को भी कमज़ोर करती है। एक वक्ता ने कहा, 'पाकिस्तान जो नैरेटिव चाहता है देश में कि हिंदू मुसलमान बंटे उसे सजीव रखना, जीवंत रखना और उस पर सियासत करने का काम' हो रहा है, जो इस स्थिति की गंभीरता और ऐसे भाषणों पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता को रेखांकित करता है। यह भी सवाल उठाया गया कि क्यों ऐसे तत्वों पर लगाम नहीं कसी जा रही है जो सेना के पराक्रम को फीका करने में लगे हैं।
All Shows





































