Sandeep Chaudhary: 'गारंटी' हसीन...जनता को किस पर यकीन? | Maharashtra Election | MVA | Mahayuti
मुंबई में बुधवार (6 नवंबर) को महाविकास अघाड़ी के महाराष्ट्र स्वाभिमान सभा में घोषणापत्र जारी किया गया. इसके बाद एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण हुआ और वो ध्वस्त हुआ. उनकी प्रतिमा के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ. इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मनमोहन सिंह सरकार ने और हमने किसानों को कर्जमाफी की. मैं गठबंधन की तरफ से आपको बताना चाहता हूं कि अगर आप महाविकास अघाड़ी की सरकार चुनकर देते हैं तो किसानों को तीन लाख तक की कर्जमाफी दी जाएगी. जो किसान नियमित रूप से कर्ज चुकाएगा उसे 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. हम लोग किसानों के योजना पर काम करेंगे."
पार्टियां तरह-तरह के फ्री ऐलान कर रही हैं.. इसीलिए आज का सीधा सवाल- 'गारंटी' हसीन...जनता को किस पर यकीन?







































