Sandeep Chaudhary: चुनाव आयोग का अग्निपथ...राहुल देंगे शपथ? | Rahul Gandhi | Congress | BJP
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर वोट चोरी का आरोप भी लगाया. राहुल ने शुक्रवार (8 अगस्त) को कहा कि चुनाव आयोग मुझसे एफिडेविट मांग रहा है, मैंने संविधान की शपथ ली है. आयोग ने राहुल से वोटर लिस्ट में धांधली को लेकर सबूत मांगा था. राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठाते हुए कहा, ''चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है. वो कहता है कि मुझे शपथ लेनी होगी. मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है. आज जब देश की जनता हमारे डेटा को लेकर सवाल पूछ रही है तो चुनाव आयोग ने वेबसाइट ही बंद कर दी. चुनाव आयोग जानता है कि जनता उनसे सवाल पूछने लगी तो उनका पूरा ढांचा ढह जाएगा.'' उन्होंने कहा, ''हमने भारत के संविधान की रक्षा की है. अंबेडकर जी, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल की आवाज भारत के संविधान में गूंजती है. नारायण गुरु और फुले जी की आवाज भी इसमें गूंजती है. हमारे भारत का संविधान हर व्यक्ति को वोट देने का अधिकार देता है. महाराष्ट्र में, INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव जीतता है, लेकिन 4 महीने बाद भाजपा राज्य में विधानसभा चुनाव जीत जाती है. यह चौंकाने वाला था. हमने पाया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए मतदाताओं ने मतदान किया.






































