Sandeep Chaudhary: आधार से इनकार...बढ़ेगी सियासी तकरार? Bihar Election 2025 | Voter List
चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान पर एक महत्वपूर्ण बहस हुई। चर्चा में नागरिकता और मतदान के अधिकार के बीच के अंतर पर जोर दिया गया। एक प्रतिभागी ने कहा कि वोट का अधिकार सिर्फ भारतीय नागरिक को है, लेकिन नागरिकता तय करना गृह मंत्रालय का काम है, चुनाव आयोग का नहीं। बहस के दौरान 6 जनवरी 2015 के बाद हुए मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर सवाल उठाए गए। यह आंकड़ा सामने आया कि 12 लाख से अधिक मृत मतदाता, 17 लाख से अधिक स्थायी रूप से जगह छोड़ चुके मतदाता और 5 लाख 76 हजार से अधिक दोहरे मतदाता सूची में मौजूद हैं। इस पर चिंता व्यक्त की गई कि इतने बड़े पैमाने पर मतदाताओं को कैसे हटाया जा सकता है। राजनीतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त न कर पाने की समस्या पर भी बात हुई। एक प्रतिभागी ने कहा, 'यह दुर्भाग्य है राजनीति का कि जो बाजार के हवाले हम लोग चले गए।' विपक्ष द्वारा फर्जी वोटर होने के आरोपों और चुनाव आयोग से जवाबदेही की मांग पर भी चर्चा हुई।







































