Sandeep Chaudhary: यूपी में उपचुनाव टला...किसका होगा भला? वरिष्ठ पत्रकारों को सुनिए | UP By Election
ABP News TV | UP By-Election 2024: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इस उपचुनाव के लिए नामांकन खत्म होने के बाद अब चुनाव प्रचार तेज हो गया है. राज्य में उपचुनाव के लिए पहले 13 नवंबर को वोटिंग होने वाली थी. लेकिन अब वोटिंग की तारीख में बदलाव किया गया है. अब इन सभी सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, जिन राज्यों में उपचुनाव हो रहा वहां पर राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों के द्वारा बदलाव मांग की गई थी. पार्टियों की मांग थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए क्योंकि उस दिन धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम हैं. जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा.







































