Sandeep Chaudhary : बीजेपी की 'जी हुजूरी'...जरूरी या मजबूरी? देश के बड़े पत्रकारों का सटीक विश्लेषण
बीजेपी का 46वां स्थापना दिवस। 6 अप्रैल 1980 को कार्यकर्ता अधिवेशन में बनी थी BJP.1984 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ 2 सीटें हासिल की थी. 2014 से केंद्र में लगातार तीसरी बार बीजेपी सरकार। मौजूदा वक्त में देश की 58% आबादी पर BJP का शासन। कांग्रेस से मुकाबले के लिए 1998 में NDA का गठन. 2024 में NDA की 15 पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा। JDU, LJP, SAD शुरुआत से NDA का हिस्सा रहे। विचारधारा को लेकर NDA से बाहर भी हुए. 2019 में कृषि कानून के खिलाफ SAD अलग हुई। 2002 में गुजरात दंगों के बाद LJP गठबंधन से बाहर। नीतीश कुमार ने कई बार NDA से नाता तोड़ा। 2013 में पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी का विरोध। 2018 में TDP ने भी NDA से नाता तोड़ा था. आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर NDA छोड़ा था. वक्फ बिल पर NDA के सभी दलों ने समर्थन दिया। NDA के सभी दलों ने वक्फ बिल के समर्थन में वोटिंग की. मुस्लिम तुष्टिकरण के बाद अब हिंदू तुष्टिकरण का दौर है? आज इसी मुद्दे पर सीधा सवाल में जोरदार बहस संदीप चौधरी के साथ
All Shows





































