Sandeep Chaudhary: 24 घंटे में 14 हत्या...UP में खस्ता कानून व्यवस्था? | ABP News | Aligarh News
UP Crime News: बीते शनिवार को थाना हरदुआगंज क्षेत्र के अलहदादपुर गांव के पास गौमांस के शक में चार मीट व्यापारियों—अरबाज, कदीर, अकील प्रथम और अकील—के साथ हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने जमकर मारपीट की थी. इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हिंदू संगठन के तीन नेताओं को जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की पहचान के लिए उनके पोस्टर जारी किए हैं. जानकारी के अनुसार, अतरौली के मीट व्यापारी अल-अंबर मीट फैक्ट्री से मैक्स लोडर में मांस लेकर पक्कीगढ़ी, अतरौली जा रहे थे. रास्ते में हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने गौमांस का शक जताते हुए उनकी गाड़ी रोक ली और चारों व्यापारियों की पिटाई की यही नहीं उनके कपड़े फाड़े और वाहन में आग लगा दी थी. पुलिस की पीआरवी टीम ने व्यापारियों को बचाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने पुलिस के सामने भी मारपीट जारी रखी. पुलिस ने बमुश्किल व्यापारियों को बचाकर अस्पताल में भर्ती करवाया.
All Shows





































