NEET घपले की परतें हजार..रद्द करने में कैसा इंतजार?
नीट पेपर लीक मामले को लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है. इस मामले में बिहार ईओयू जांच कर रही है. NEET परीक्षा लीक कांड में पहली FIR दर्ज ...CBI ने धोखाधड़ी और साजिश की धाराओं के तहत जांच शुरू की ..आरोपियों को रिमांड पर लेकर कर सकती है पूछताछ। पेपर लीक कांड की इंवेस्टिगेशन CBI ने शुरू कर दी है...और जल्द ही सारा सच सामने आने की उम्मीद है...लेकिन सवाल लाखों छात्रों के भविष्य का है...लिहाजा abp न्यूज ने भी बड़ी पड़ताल की है...हमारी टीम उस जगह पहुंची...जहां 4 मई की रात को पेपर लीक के बाद छात्रों को उत्तर रटवाए गए थे...NEET पेपर लीक में abp पर बड़ा खुलासा हुआ. छात्रों के हित में देखिए सीधा सवाल संदीप चौधरी के साथ






































