एक्सप्लोरर
Patna Murder: BJP नेता की हत्या पर 'जंगलराज' बनाम 'राक्षस राज' की जंग!
पटना में एक जाने-माने कारोबारी और BJP से जुड़े गोपाल खेमका की कनपटी पर बंदूक रखकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना रात लगभग 11:40 बजे घटी. इस दुखद घटना के बाद सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. विपक्ष ने इसे 'जंगलराज' और 'राक्षस राज' की संज्ञा दी है. सरकार की ओर से कहा गया है कि 'जवाबदेही हमारी है। संदीप जी मैं पूरी जिम्मेदारी से आपको कहना चाहता हूँ कि ये हमारे लिए एक चुनौती है। जवाबदेही भी हमारी है। हम इससे पीछे हटने की बात नहीं करते हैं.' पटना के SSP ने ब्रीफ किया है कि घटना के तुरंत बाद पुलिस सक्रिय हुई और 12:05 बजे तक पेट्रोलिंग टीम और 12:10 बजे तक अस्पताल में पुलिस पहुंच गई थी. परिजनों द्वारा अभी तक FIR दर्ज न कराने की बात भी सामने आई है. इस घटना के बाद, सरकार और विपक्ष के बीच अपराध के आंकड़ों को लेकर भी बहस छिड़ गई है. सरकार ने अपने 20 वर्षों के शासनकाल में हत्याओं, डकैती और रॉबरी में कमी आने का दावा किया है, जबकि विपक्ष ने चोरी और अपहरण जैसे संज्ञेय अपराधों में वृद्धि के आंकड़े प्रस्तुत किए हैं.





































